Vaishno Devi Temple- Trip Full Information- वैष्णो देवी यात्रा

         Vaishno Devi Yatra-Information 2023

          इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है भारत के दूसरे सबसे ज्यादा घूमे जाने वाले धार्मिक स्थल के बारे मे, जी हाँ इस पोस्ट मे हम बात करने वाले है जम्मू से 48 कि.मी.दूर कटरा शहर मे त्रिकूटा पर्वत पर स्थित Maa Vaishno Devi Temple के बारे मे जिसको हम भवन के नाम से भी जानते हैं,जो लोग कभी Maa Vaishno Devi के दर्शन करने नहीं गये उनके मन मे कई सारे सवाल होते जैसे कि Vaishno Devi Temple कैसे जायें,कहाँ रुकें,किन-किन बातों का ध्यान रखना है,इन सभी सवालों के जवाब हम आपको इस पोस्ट मे देने वाले हैं-

  1. Vaishno Devi कैसे जायें।
  2. कहाँ रुकना है।
  3. Vaishno Devi temperature और मौसम कैसा रहता है।
  4. Yatra Registration कैसे और कहाँ से कराना है।
  5. यात्रा कब प्रारंभ करनी चाहिये।
  6. किन-किन साधनो से आप यात्रा के सकते हैं।
  7. हमारी यात्रा कहाँ से शुरु होगी।
  8. रास्ते मे पड्ने वाले मुख्य दर्शनीय स्थल।
  9. भवन पर समान रखने,रुकने व भोजन की व्यवस्था कहाँ है।
  10. बोनस टिप्स...
 

1. Vaishno Devi कैसे जाएं।

  • अगर आप ट्रेन के रास्ते आना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको जम्मू तवी या फिर श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन आना होगा आपको बता दें कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन के लिये कुछ चुने हुए रूट से ही ट्रेनें मिलती हैं जबकि जम्मू तवी स्टेशन के लिए भारत के लगभग सभी शहरों से ट्रेनें मिल जातीं हैं।
  • अब अगर बात करें हवाई मार्ग की तो सबसे पहले आपको जम्मू एयरपोर्ट आना होगा ।
  • अब जम्मू से आपको कटरा शहर के लिये जाना होगा जोकि लगभग जम्मू से 50कि.मी.दूर स्थित है, उसके लिये आप चाहे तो प्राईवेट टैक्सी ले  सकते है या चाहे तो वहां की रोडवेज बस या प्राईवेट बस से सफर तय कर सकते हैं, बस का किराया लगभग 80 रू से लेकर 100 रू के बीच मे रहता है।

2. कटरा मे रुकना कहाँ है और कितना खर्च आयेगा।

  • बहुत से लोगो के मन मे ये सवाल आता है कि कटरा मे हम कहाँ रुक सकते है और रुकने का कितना खर्च आयेगा, तो कटरा मे आप बस स्टैंड के पास स्थित निहारिका भवन मे रुक सकते है जोकि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की व्यवस्था है, जहाँ आपको डोरमेट्री, शॉर्ट स्टे और फुल स्टे की सुविधा प्रदान की जाती है, आप इसे श्राइन बोर्ड की वेबसाइट www.maavaishnodevi.org से ऑनलाईन भी बुक कर सकते है। 
  • इसके अलावा आपको कटरा मे बहुत सारे होटल मिल जायेंगे जिनका किराया सिंगल बेड रूम का 500रू से लेकर 1200रू के बीच मे रहता है अगर आप कटरा बस स्टैंड मुख्य चौराहे पर किसी होटल मे रूम लेते है तो आपको थोडा महंगा पडेगा जिनका किराया लगभग 700रू से लेकर 1200रू तक रहता है, वही आप अगर चौराहे से थोडा दूर चलके रूम लेते हैं तो आपको वो रूम बहुत ही सस्ता मिल जयेगा जिसका किराया लगभग 400रू से लेकर 800रू तक होता है जोकि एकदम साफ-सुथरे रूम होते हैं।
  • वहीं अगर बात करें श्राइन बोर्ड के डोरमेट्री सुविधा की जिसमे आपको 20-30 बेड वाले Sharing Hall मे आपको एक बेड दिया जाता है जिसका किराया 100रू प्रति बेड से लेकर 110रू प्रति बेड होता है। अधिक जानकारी के लिये श्राइन बोर्ड की वेबसाइट www.maavaishnodevi.org को विजिट करें। 

 

3.Vaishno Devi का temperature और मौसम कैसा रहता है।

  • Vaishno Devi भवन  के Temperature और मौसम की तो यहाँ का मौसम 12 महीने ठंडा ही रहता है और यहाँ का तापमान सर्दियों के समय -5°C तक गिर जाता है और यहाँ का अधिकतम तापमान 22°C तक रहता है हलांकि यहाँ मौसम बदलने मे देर नहीं लगती है।

 

4. Yatra Registration कैसे और कहाँ से कराना है।

  • यात्रा प्रारम्भ करने के लिये सबसे पहले आपको यात्रा पंजीकरण करा कर RFID Card लेना होगा, Yatra Registration के  लये आपके पास दो विकल्प रहते है- 
               1. Online Registration
               2. Offline Registration
  • Online Yatra Parchi Registration के आपको श्राइन बोर्ड की वेबसाइट www.maavaishnodevi.org पर जाकर पंजीकरण करना होगा।
  • ऑफलाइन Yatra Parchi Registration के लिये आपको तीन जगह सुविधा दी जाती है-
             1. वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन
             2. कटरा बस स्टैंड
             3. फ्रिस्किंग प्वाइंट पर(मुख्य द्वार जहाँ से यात्रा प्रारम्भ होती है)
  • Yatra Parchi Registration एकदम नि:शुल्क होता, इसके लिये आपसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।

 

5.यात्रा कब प्रारंभ करनी चाहिये।

  • फ्रिस्किंग प्वाइंट से भवन की दूरी लगभग 13कि.मी. है जिसमे कई जगह पहाड की खडी चढाई है जिसको चढने मेआपको काफी वक्त लगता है तो इसलिए मेरा सुझाव है कि यात्रा प्रारम्भ करने का सही समय है कि आप सुबह जल्दी ही यात्रा प्रारम्भ कर दें जिससे आपको कई फायदे होंगे जैसे कि आप अगर उसी दिन दर्शन कर के वापस कटरा आना चाहें तो आ सकते हैं और जल्दी यात्रा शुरु करने से आपको भवन पर शाम की आरती मे शामिल होने को मिल सकता है देर से यात्रा शुरू करने सेआपके दर्शन आरती के बाद हो पायेंगे और फिर आपका काफी वक्त व्यर्थ जयेगा क्योंकि आरती के समय दो घण्टे के लिये दर्शन रोक दिये जाते है और इस बीच भक्तों की काफी लम्बी कतार लग जाती है जिस कारण आपको दर्शन करने मे काफी वक्त लग जाता है।

6.किन-किन साधनो से आप यात्रा के सकते हैं।

  • वैसे तो माता की इस पावन यात्रा को पैदल ही करना चाहिये परन्तु किसी कारण वश आप पैदल नही जा सकते हैं तो आपके पास घोडे,पालकी और हेलीकाप्टर जैसे साधन भी उपलब्ध हैं-
  • घोडे, पालकी और पित्ठू के रेट ऊपर दिये गये चित्र मे दर्शाया गया है।
  • Helicopter की Online Booking कर सकते हैं जिसका एक तरफ का किराया जून2023 मे 1830रु  है जोकि आपको भवन से 2कि.मी. पहले सांझीछत तक ले जाता है।

7.हमारी यात्रा कहाँ से शुरु होगी।

  • हमारी यात्रा की शुरुआत फ्रिस्किंग प्वाइंट से होती है जहाँ पर हमे अपने RFID Card की जांच करा कर अपनी यात्रा प्रारम्भ करनी होती है और यहाँ से भवन की दूरी लगभग 13 कि.मी. है। 




8. रास्ते मे पड्ने वाले मुख्य दर्शनीय स्थल। 

  • भवन तक जाने के रास्ते मे कई सारे मुख्य दर्शनीय स्थल पडते हैं जिनमे 1.बाण गंगा या बाल गंगा, 2.गीता मंदिर, 3. चरण पादुका मंदिर, 4, अघ कुंवारी मंदिर आदि मुख्य दर्शनीय स्थल हैं....  

  • आपको बता दें कि ये सारे दर्शनीय स्थल आपको सिर्फ तब ही देखने को मिलेंगे जब आप भवन की ओर पुराने वाले रास्ते से जायेंगे अगर आप नये ताराकोट वाले रास्ते से जायेंगे तो आपको सिर्फ बाण गंगा मिलेंगी और बाकी सारे दर्शनीय स्थल आपको नहीं मिलेंगे। 

 
 

9.भवन पर समान रखने,रुकने व भोजन की व्यवस्था कहाँ है।

  • भवन पर भक्तों के सामान रखने, रुकने ,भोजन व शौचालय जैसी अनेकों सुविधायें श्राइन बोर्ड के द्वारा बहुत अच्छे से की गयी हैं..
  • भक्तों के सामान रखने के लिये श्राइन बोर्ड ने लॉकर रूम की सुविधा कर रखी है जोकि पुर्णतया नि:शुल्क है।
  • भक्तों के रुकने लिये श्राइन बोर्ड द्वारा होटल भी बनाये गये हैं लेकिन उसके लिये आपको ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी तभी आपको रूम मिल सकता है इसके अलावा आपको नि:शुल्क रुकने की सुविधा श्राइन बोर्ड द्वारा प्रधान की जाती है जैसे कि आप भवन के पास नये बने दुर्गा भवन मे रुक सकते हैं या फिर आप रोपवे टिकट घर के पास बने धर्मशाला मे नि:शुल्क रुक सकते हैं।
  • भक्तों के भोजन के लिये भी श्राइन बोर्ड द्वारा बहुत ही अच्छी सुविधा दी जाती है यहाँ श्राइन बोर्ड द्वारा संचालित भोजनालय हैं जहाँ बहुत ही कम पैसों मे बहुत ही अच्छा खाना मिलता है,इसके अलावा वहाँ प्राइवेट रेस्तरां भी है आप चाहे तो आप वहाँ भी जा सकते हैं।

                                       वैष्णो माता यात्रा विडियो के लिये यहाँ क्लिक करें

 10.बोनस टिप्स...

  • सबसे पहले आपके लिये लिये टिप्स है कि आप जिस किसी भी मौसम जा रहें है, आप अपने साथ गर्म कपडे जरुर रखें।
  • भवन की चढाई के समय आप अपने साथ कोई भारी बैग या सामान ले के न जाये अगर आपके पास कोई भारी बैग या समान है तो उसे आप कटरा मे ही जिस होटल मे रुके हों उसी होटल मे रख दें।
  • RFID Card लेने के चार घण्टे के अन्दर अपनी यात्रा शुरू कर देनी है अन्यथा अपको दोबारा रजिस्ट्रेशन करा कर RFID Card लेना होगा।
  • आप अपने साथ कोई बहुत भारी कम्बल वगैरह न ले जाये क्योंकि कम्बल आपको भवन पर 100रु प्रति कम्बल की सुरक्षा राशि दे के मिल जाते है जोकि जब आप कम्बल वापस करेंगे तो वो पैसे आपको वापस भी मिल जायेंगे,आप जितने चाहे उतने कम्बल वहाँ से ले सकते हैं।
  • भवन पे जाने के लिये आपको बाण गंगा से दो रास्ते मिलेंगे एक पुराना वाला रास्ता दूसरा नया ताराकोट मार्ग मिलेगा मेरा सुझाव है कि आप पुराने वाले रास्ते से ही जाये क्योकि पुराने रास्ते मे आपको कई सारे और धार्मिक स्थल भी मिलते हैं और इस पूरे रास्ते मे आपको कई सारी दुकाने भी देखने को मिलती हैं।
  • 8कि.मी. चलने के बाद आप  हाथी मत्था पहुचेंगे जहाँ आपको दो रास्ते मिलेंगे एक भवन की ओर जाने वाला दूसरा अर्ध कुंवारी जाने वाला आप पहले अर्ध कुंवारी वाले रास्ते से होते हुये अर्ध कुंवारी जायें वहा से गर्भ जून गुफा की पर्ची ले लें  क्योंकि गर्भ जून दर्शन के लिये 24घण्टे वेटिंग रहती है इसलिये आप यहाँ से टोकन पर्ची लेके ही भवन की ओर प्रस्थान करें जिससे जब तक आप भवन से दर्शन कर के लौटेंगे तब तक आपकी गर्भ जून दर्शन की बारी आ जयेगी।
  • सबसे जरुरी टिप ये कि आप भवन मे माता के दर्शन के बाद भैरव बाबा के दर्शन के लिये जरूर जयें अन्यथा आपके दर्शन पूर्ण नहीं  होंगे।

जानकारी अच्छी लगी हो तो आगे भी लोगों को शेयर जरूर करें,   धन्यवाद

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.